SUDHIR GHURDE
SUDHIR GHURDE

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। BMS से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) ने जेबीसीसीआई- XI का क्रियान्वयन आदेश जारी नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है। राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर घुरडे ने इस संदर्भ में कोल इंडिया (CIL) के चेयरमैन को पत्र लिखा है।

पत्र में यह लिखा :

वेतन समझौता- XI की 10 वीं जेबीसीसीआई बैठक 20 मई, 2023 को संपन्न हुई और सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय पर प्रबंधन एवं पांचो श्रम संगठन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी हुए, लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी उक्त बैठक में लिए गए निर्णय का क्रियान्वयन आदेश अभी तक जारी नहीं होने से एलटीसी, एलएलटीसी, और आयुर्वेदिक इलाज करने में कामगारों को परेशानी हो रही है।

एक तरफ कोल इंडिया मुख्यालय से उत्पादन- उत्पादकता बढ़ाने का दिये गये लक्ष्य को हासिल करने के लिये मजदूरों का पूरा सहयोग मिलता है। दूसरी ओर कोल इंडिया मुख्यालय के कार्मिक विभाग द्वारा जेबीसीसीआई बैठकों में लिये गये निर्णय के क्रियान्वयन आदेश को जारी करने में टालमटोल की नीति अपनाने के कारण कामगारों में उक्त विभाग के बारे में काफी असंतोष व्याप्त है।

अतः आप इस पत्र प्राप्ति के पश्चात यथाशीघ्र वेतन समझौता- XI का क्रियान्वयन आदेश (IMPLEMENTATION INSTRACTIONS) जारी करने का कष्ट करें।

  • Website Designing