नई दिल्ली, 26 जनवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले बैंकों में लगातार चार दिन कामकाज नहीं होगा। क्‍योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस – यू एफ बी यू के 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल और शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहेगी। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

बैंक कर्मचारियों की संगठन यूएफबीयू ने पहले से ही 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश रहने की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से आम आदमी को परेशानी हो सकती है।

  • Website Designing