सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड : ‘झरिया एवं रानीगंज मास्टर प्लान’ पर हुई कार्यशाला

प्रभावित परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - अपर सचिव कोयला मंत्रालय

झारखण्ड के झरिया एवं पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्डस में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुये सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय स्थित ‘कन्वेंशन सेन्टर’ में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ‘झरिया एवं रानीगंज मास्टर प्लान’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में दो तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, बी.पी. पति ने किया। सत्र के दौरान वर्तमान एवं पूर्व डिप्टी कलेक्टर, धनबाद ने झरिया मास्टर प्लान की तथ्यात्मक स्थिति बताई।

निदेशक (तकनीकी/संचालन), बीसीसीएल चंचल गोस्वामी ने दूसरे सत्र की अध्यक्षता की, जिसमें आईएसएम, धनबाद के प्रो. वी के सिन्हा ने झरिया में आग बुझाने के बारे में विस्तार से चर्चा किया एवं पूर्व में किए गए प्रयासों के बारे में भी सभी को अवगत कराया।

सीसीएल/बीसीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया और कंपनी के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing