कोरबा, 04 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से जून-2022 में रजनीश जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एफ.एम.), एके नामदेव, कार्यपालन अभियंता (संरक्षा), अनिल कुमार सन्याल, सहायक अभियंता, जगदेव प्रसाद वरिष्ठ पर्यवेक्षक, सुरेश सिंह, कनिष्ठ पर्यवेक्षक, राजेश राठौर, शिविर कुमार कुंण्डू, कार्यालय सहायक श्रेणी-01, तिलक राम साहू, सुरेन्द्र कुमार जैन, नोवस टोप्पो, रामू प्रसाद साहू, संयत्र सहायक श्रेणी-01, कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। अधिकारियां एवं कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में संपन्न हुआ। समारोह एस.के. बंजारा, कार्यपालक निदेशक, एसीई चंचल पैकरा, अंजना कुजुर, शैलेन्द्र शर्मा, राजेश्वरी रावत के आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर अधिकारियां द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मियों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी एवं मिष्ठान प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री बंजारा ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारी कि सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि सेवानिवृŸा हो रहे कर्मियों ने अपनी कार्यनिष्ठा एवं लगन से संयंत्र की सेवा की है। संयंत्र के विकास में इनका अहम् योगदान रहा है, आप सभी ने अपने कार्यकाल में जो कार्य ईमानदारी और मेहनत से किया वो सैदव अविस्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन अजीत तिर्की, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी एवं अभार प्रदर्शन चन्द्रशेखर गुर्जर ने किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing