छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी : उत्पादन में आ रही गिरावट, वित्तीय वर्ष 2021- 22 @ 17,947.10 MU, देखें संयंत्रवार आंकड़े

सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के विद्युत संयंत्र उत्पादन में पिछड़ रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17,947.10 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया गया।

रायपुर, 04 अप्रेल। सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के विद्युत संयंत्र उत्पादन में पिछड़ रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17,947.10 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया गया। जबकि लक्ष्य 20,295 मिलियन यूनिट था। उत्पादन का यह आंकड़ा 2020- 21 से भी कम है। 2020- 21 में 18,808.09 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ था।

इसे भी पढ़ें : निजीकरण : टॉरंट पावर ने दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में बिजली वितरण कार्यों का किया अधिग्रहण

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के 2960 मेगावाट क्षमता वाले विद्युत संयंत्र प्रचालन में हैं। इनमें थर्मल पॉवर की क्षमता 2840 मेगावाट की है तथा 120 मेगावाट क्षमता वाला जल विद्युत संयंत्र है। देखें संयंत्रवार उत्पादन के आंकड़े :

डीएसपीएम
क्षमता : 500 मेगावाट
लक्ष्य : 3700 मिलियन यूनिट
उत्पादन : 3907.79 मिलियन यूनिट

कोरबा पश्चिम
क्षमता : 1340 मेगावाट
लक्ष्य : 9315.00 मिलियन यूनिट
उत्पादन : 8777.24 मिलियन यूनिट

मड़वा
क्षमता : 1000 मेगावाट
लक्ष्य : 7000 मिलियन यूनिट
उत्पादन : 4853.52 मिलियन यूनिट

बांगो जल विद्युत
क्षमता : 120 मेगावाट
लक्ष्य : 280 मिलियन यूनिट
उत्पादन : 408.55 मिलियन यूनिट

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing