कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड के Contributory Post Retirement Medicare Schme for Non Executive (CPRMS-NE) ट्रस्टी बोर्ड के पंजीयन की तैयारी शुरू हो गई है। बोर्ड के सभी सदस्यों से पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज मंगाए गए हैं। इन दस्तावेजों को 28 जनवरी को कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय के महाप्रबंधक लीगल के कार्यालय में जमा करने हैं।

इसे भी पढ़ें: NCL, WCL, CCL को मिला कोयला मंत्री जोशी के हाथों “कोल मिनिस्टर-2020” अवार्ड

ट्रस्टी बोर्ड में सदस्य के रूप में निदेशक पी एंड आईआर सीआईएल आरपी श्रीवास्ताव, निदेशक वित सीआईएल संजीव सोनी, निदेशक कार्मिक सीसीएल/ईसीएल विनय रंजन, महाप्रबंधक एमपी एंड आईआर सीआईएल अजय कुमार चैधरी शामिल हैं। बोर्ड में यूनियन प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर बीएमएस से राजीव रंजन सिंह, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहरा, एटक से अशोक चन्द्र यादव, सीटू से वीएम मनोहर सम्मिलित हैं।

 

  • Website Designing