सीआईएल प्रबंधन को 27 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा करने का निर्देश

केंद्र सरकार के निर्देश पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के निपटने की तैयारी में कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया जुट गई है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के निर्देश पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के निपटने की तैयारी में कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया जुट गई है।

कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से देश के 27 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा करने को कहा है। इन 27 अस्पतालों में 33647 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन के उत्पादन से अस्पतालों के करीब 4900 चिह्नित बेड पर भर्ती कोरोना सहित अन्य गंभीर मरीजों की जान बचेगी। यहां सीधे पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।

अक्टूबर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया था। अब क्या स्थिति है? इस पर कोयला कंपनियों से कोल इंडिया ने रिपोर्ट तलब की है। साथ ही कहा है कि अगर काम अधूरे हैं तो उसे जल्द से जल्द पूरा करें। कोल इंडिया ने 27 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए बजट का आवंटन किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

साभार : दैनिक जागरण

  • Website Designing