कोरबा (IP News). मंगलवार को कोयला इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दौरे पर जिला कोरबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेगा परियोजना गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा परियोजना का दौरा किया।

एसईसीएल गेवरा स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ दीपका प्रोजेक्ट के व्यू पाइंट से खदान का अवलोकन किया तथा माइन प्लान के ज़रिए योजना एवं संचालन की जानकारी ली। महाप्रबंधक रंजन शाह ने उत्पादन इत्यादि की जानकारी दी। सीआईएल चेयरमैन ने दीपका क्षेत्र में साइलों से वैगन लोडिंग का अवलोकन किया।

बताया गया है कि चेयरमैन ने कोयला उत्पादन और डिस्पैच के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की ओर और अधिक ध्यान देने कहा है। सीआईएल चेयरमैन ने गेवरा खदान का जायजा लिया। महाप्रबंधक एसके मोहंती ने उत्पादन संबंधी जानकारी से अवगत कराया।

श्री अग्रवाल ने कुसमुंडा खदान का भी दौरा किया और साइलो का उद्घाटन किया। खदान के अवलोकन के उपरांत गेवरा हाउस में एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष में एसईसीएल उत्पादन 172 मिलियन टन, डिस्पैच 196 एमटी तथा ओबी 250 क्यूबिक मिलियन मीटर की ओर अग्रसर है। सीआईएल चेयरमैन बुधवार को कोरबा जिला से रवाना होंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing