Advertisement

कोरबा, 02 नवम्बर। विविधीकरण (Diversification) के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) के साथ लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीन बड़े उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है।

इसे भी पढ़ें : कोल प्रभारी लक्ष्मा रेड्डी ने BMS के राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देशों को दिखाया ठेंगा!

ये संयंत्र गोरखपुर, बरौनी और सिंदरी में हैं। यहां अमोनिया और यूरिया का उत्पादन होता है। संयंत्र की क्षमता 2200 एमटीपीडी अमोनिया और 3850 एमटीपीडी यूरिया उत्पादन की है।

इसे भी पढ़ें : 147 कोयला खदानों को बंद करने की तैयारी, मसौदा तैयार करने मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

Advertisement

पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान इन संयंत्रों का संयुक्त लाभ 900 करोड़ रुपए था। एचयूआरएल ने पहली बार अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है, जहां कुल 1343 करोड़ रुपए में से कोल इंडिया का हिस्सा 404 करोड़ रुपए है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement