नई दिल्ली, 23 जून। मानसून के सीजन में विद्युत उत्पादन कपंनियों को सुचारू और पर्याप्त कोयला आपूर्ति को लेकर कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वर्चुअल बैठक ली। इसमें कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।

इसे भी पढ़ें : SECL ने पावर प्लांट की दिशा में बढ़ाया कदम, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ MoU पर हस्ताक्षर

बैठक में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की विद्युत उत्पादन कंपनियों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

जुलाई- सितंबर तिमाही के दौरान कुल कोयले की आवश्यकता और कोयला कंपनियों की प्रेषण योजना पर विचार-विमर्श किया गया।

इसे भी पढ़ें : कोल ब्लॉक आबंटन : ED ने EMTA कोल लिमिटेड पर कसा शिकंजा, 27 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क

आश्वासन दिया कि सभी घरेलू कोयला कंपनियां प्राथमिकता के आधार पर टीपीपी को ईंधन की आपूर्ति करने के लिए एक साथ खड़ी हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing