कोल सेक्रेटरी डा. अनिल जैन की एसईसीएल में दस्तक, कहा- एसईसीएल कोयला जगत की महत्वपूर्ण कंपनी

शनिवार को कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन एसईसीएल प्रवास पर मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे। डॉ. जैन ने मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक ली।

बिलासपुर, 21 नवम्बर। शनिवार को कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन एसईसीएल प्रवास पर मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे। डॉ. जैन ने मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक ली।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड : सितंबर तिमाही में मुनाफा घटकर 2,936 करोड़ रहा

सीएमडी एसईसीएल एपी पण्डा ने कोयला सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि एसईसीएल परिवार में सेक्रेटरी कोल का आगमन हुआ है। हाल के समय में देश में ऊर्जा आपूर्ति के चुनौतीपूर्ण समय मे भी सचिव एवं कोयला मंत्रालय के टीम के मार्गदर्शन में कोयला उद्योग आशाओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल हो सका है।

बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एसईसीएल की दीपका, गेवरा व कुसमुण्डा मेगा परियोजनाओें तथा सभी क्षेत्रों के उत्पादन-उत्पादकता व डिस्पैच की प्रस्तुति दी गयी। कोयला सचिव ने परियोजनाओं के विकास से संबंधित मुद्दों, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाएं, रेल कॉरीडोर, पर्यावरण/वन स्वीकृति आदि पर भी चर्चा की। सचिव ने कोल इण्डिया के वर्ष 2023-24 तक 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हेतु एसईसीएल के प्रस्तुत रोड मैप का भी जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर कोयला सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने कहा कि एसईसीएल कोयला जगत की महत्वपूर्ण कम्पनी है तथा समेकित रूप से कोयला उद्योग देश की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन एवं महाप्रबंधकों से संवाद करते हुए कहा कि हम सभी एक टीम हैं तथा हमारा उद्धेश्य देश को उसके विकास के लिए आवश्यक ऊर्जा की आपूर्ति करना है।

एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन में समीक्षा बैठक के उपरांत सचिव ने इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित बिलासपुर भवन में एनटीपीसी व रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

इसे भी पढ़ें : रेलवे बोर्ड ने विशेष रेलगाड़ि‍यों का दर्जा किया खत्म, कोविड से पहले का किराया बहाल

बैठक में मुकेश चौधरी निदेशक एमओसी (सीपीडी/आईसी) भी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में सीएमडी एसईसीएल एपी पण्डा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एसएम चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल, एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभिन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing