नई दिल्ली, 13 नवम्बर। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) 15 नवंबर को वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए 8वें दौर की नीलामी शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पांच राज्यों में स्थित 39 कोयला खदानों की नीलामी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : वर्ष 2027 तक 1404 मिलियन टन कोयला उत्पादन की योजना

यहां बताना होगा कि प्रधानमंत्री द्वारा 18 जून, 2020 को वाणिज्यिक खनन की शुरुआत की गई थी। कोयला मंत्रालय ने अब तक वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के सात दौर आयोजित किए हैं और 91 खदानों की नीलामी की गई है, जिनकी अधिकतम क्षमता 221 मिलियन टन प्रति वर्ष है। केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी 15 नवम्बर को नीलामी के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे और नीलामी के 8वें दौर का शुभारंभ करेंगे।

इन राज्यों के कोल ब्लॉक्स की होगी नीलामी

  • बिहार – 3
  • झारखण्ड – 7
  • महाराष्ट्र – 5
  • ओडिशा – 19
  • पश्चिम बंगाल – 5
  • Website Designing