श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने नगर निकायों में कार्यरत सभी दिहाड़ी और अनुबंध वाले श्रमिकों को भी कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के दायरे में लाने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि ईएसआई को आदेश दिया गया है कि‍ वह इस संबंध में सभी राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से अधिसूचना जारी करने के लिए कहे। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्‍न राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में दिहाड़ी और अनुबंध पर बड़ी संख्‍या में श्रमिक काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने शीर्ष दो सौ स्थानों में जगह बनाई

उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली में ऐसे श्रमिकों को ईएसआई के दायरे में लाने के लिए मंत्रालय की ओर पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। श्री गंगवार ने कहा कि दिहाड़ी और अनुबंध वाले श्रमिकों को ईएसआई के दायरे में लाने से उन्‍हें सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing