DSPM- कोरबा : 89.23 प्रतिशत PLF किया अर्जित, विद्युत उत्पादन का टारगेट भी पार

वित्तीय वर्ष 2021-22 संयंत्र ने छग राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित ऑक्सिलरी खपत के लक्ष्य 9.00 प्रतिशत से बेहतर प्रदर्शन करते हूए खपत को 8.02 प्रतिशत किया है।

कोरबा, 01 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह ने स्थापना वर्ष 2007 से निरंतर अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए छग राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित अनेक लक्ष्य को प्राप्त कर नया कीर्तिमान अर्जित किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 85 प्रतिशत (3723 मिलियन यूनिट) पीएलएफ के एवज में उल्लेखनीय 89.23 प्रतिशत (3908.23 मिलियन यूनिट) के पीएलएफ अर्जित किया। विशिष्ट तेल खपत के लिये आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 0.5 मि.ली. प्रति यूनिट के एवज में एवं पिछले किर्तिमान 0.169 मि.लि. प्रति यूनिट को पीछे छोड़ते हुए 0.086 मि.ली. प्रति यूनिट न्यूनतम खपत का गौरव हासिल किया है जो कि संयत्र के स्थापना वर्ष के अब तक का सबसे न्यूनतम् है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 संयंत्र ने छग राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित ऑक्सिलरी खपत के लक्ष्य 9.00 प्रतिशत से बेहतर प्रदर्शन करते हूए खपत को 8.02 प्रतिशत किया है। इस वित्तीय वर्ष में इकाई क्रमांक-2 पिछले 226 दिन से बिना ट्रीप हुए लगातार विद्युत उत्पादन में है। इसका पिछला कीर्तिमान 211 दिवस का था। इसके साथ-साथ बिना ट्यूब लिकेज के आज तक 597 दिवस पूर्ण करते हुए सतत् उत्पादन में है। इसका पिछला किर्तिमान 460 दिवस का था।

उल्लेखनीय है कि ईकाई क्रमांक -2 सतत् विद्युत उत्पादन करते हुये विशिष्ट ऊष्मा दर में कमी के लिये आयोग द्वारा निर्धारित 2500 केलोरी प्रति यूनिट से भी न्यूनतम 2400 केलोरी प्रति यूनिट एवं कॉम्प्लेक्स 2409 केलोरी प्रति यूनिट लाकर विशिष्ट कीर्तिमान अर्जीत किया है। डीएम वाटर मेकअप के निर्धारित लक्ष्य 0.70 प्रतिशत के एवज में 0.68 प्रतिशत अर्जित कर उल्लेखनीय सुधार किया है। संयंत्र द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 प्रतिशत वृध्दि दर्ज करते हुए कुल 3908.42 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है।

कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व ने छŸासगढ़ को हमेशा गौरान्वित किया है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे निष्ठावान कर्मी गौरवमयी पंरपरा के अनूसार संयंत्र में सतत् विद्युत उत्पादन कर अपनी बहूमुल्य सेवाएं प्रदान कर रहे है। यह उपलब्धि अंकित आनंद (अध्यक्ष) एनके बिजौरा (प्रबंध निदेशक) के मार्गदर्शन में एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के अथेक प्रयासों का ही परिणाम है। इस उपलब्धी हेतु उन्होने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री बंजारा ने सभी से अपील की है सत्र 2022-23 हेतु निर्धारित सभी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ही हम सभी को कार्य करना हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing