एनटीपीसी कोरबा के ED बोले, दर्री- गोपालपुर सड़क निर्माण का वर्क आर्डर ले आओ, 26 करोड़ लेकर जाओ

कोरबा शहर में स्थित दर्री- गोपालपुर सड़क मार्ग की जर्जर अवस्था ने आम लोगों को हलाकान कर दिया। दर्री से गोपालपुर तक सड़क का नए सिरे से निर्माण के लिए भूमिपूजन हो चुका है, लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं किया जा सका है।

कोरबा, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में स्थित दर्री- गोपालपुर सड़क मार्ग की जर्जर अवस्था ने आम लोगों को हलाकान कर दिया। दर्री से गोपालपुर तक सड़क का नए सिरे से निर्माण के लिए भूमिपूजन हो चुका है, लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं किया जा सका है।

इधर, एनटीपीसी कोरबा के कार्यपालक निदेशक बिश्वरुप बसु ने बताया कि दर्री- गोपालपुर सड़क के लिए 26 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जारी करने प्रबंधन वचनबद्ध है, लेकिन प्रबंधन तक वर्क आर्डर नहीं पहुंचा है।

वर्क आर्डर मिलते ही 40 प्रतिशत की पहली किश्त जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 40 प्रतिशत एवं कार्य के अंत में 20 फीसदी की शेष राशि जारी की जाएगी। रविवार को श्री बसु कोरबा प्रेस क्लब में मीडियो से चर्चा कर रहे थे।

एनटीपीसी के ईडी की बात से यह जाहिर होता है कि प्रशासन यहां पर उदासीन बना हुआ है।

श्री बसु ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन सिटी स्केन मशीन के लिए जिला प्रशासन को 2 करोड़ रुपए जारी कर रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing