वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में महात्‍मा मंदिर में ‘राष्‍ट्र निर्माण और केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम’ विषय पर आयोजित एक विशाल प्रदर्शनी का उदघाटन किया।

मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस अवसर पर मौजूद थे। प्रदर्शनी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत किया गया है। इस दौरान वित्‍त मंत्री को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की विभिन्‍न पहलों और राष्‍ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गई।

चार दिन की इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने देश को आत्‍मनिर्भर बनाने में अपने योगदान को प्रदर्शित किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम विभाग में संयुक्‍त सचिव संजय कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कुल 75 केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भाग ले रहे हैं।

आजादी का अमृत महोत्‍सव समिति के अध्‍यक्ष अमिताभ बैनर्जी ने बताया कि प्रदर्शनी दस से 12 जून तक लोगों के लिए खुली रहेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing