PF पर 8.5 प्रतिशत ब्याज़ दर को वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

रिटायरमेंट फंड संगठन EPFO (Employees Provident Fund Organisation) ने फिस्कल ईयर के लिए PF पर 8.5% ब्याज की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने मान लिया है।

शुक्रवार, 29 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय ने भविष्य निधि (Provident Fund) पर 8.5% ब्याज दर की मंजूरी दे दी है। यह ब्याज दर फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए है।

रिटायरमेंट फंड संगठन EPFO (Employees Provident Fund Organisation) ने फिस्कल ईयर के लिए PF पर 8.5% ब्याज की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने मान लिया है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मिलने के बाद ही लेबर मिनिस्ट्री PF पर ब्याज दर का फैसला करता है। इसके बाद अब EPFO अपने 6 करोड़ यूजर्स के खातों में  ब्याज ट्रांसफर कर पाएगा।

PF के ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद उम्मीद है कि EPFO दिवाली से पहले अपने यूजर्स को ब्याज की रकम ट्रांसफर कर सकता है। इससे 6 करोड़ यूजर्स को सरकार दिवाली का तोहफा दे सकती है।
4 मार्च को रिटायरमेंट फंड मैनेजर EPFO ने कहा था कि फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए 8.5% ब्याज दिया जाएगा।

  • Website Designing