indian railway
indian railway

बिलासपुर (IP News).  रेलवे प्रशासन द्वारा निजामुद्दीन- रायगढ़- निजामुद्दीन के मध्य एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02410 निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनांक 05 जुलाई, 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को दिनांक 07 जुलाई, 2021 से चलेगी। यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलती रहेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 04 सामान्य, 06 स्लीपर, 06 एसी-3 तथा 02 एसी-2 कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

हावड़ा-मुम्बई (सीएसटीएम)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई से

हावड़ा एवं मुंबई के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा दी जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 02470/ 02469 हावड़ा-मुम्बई (सीएसटीएम)- हावड़ा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को 02 जुलाई, 2021 से एवं मुंबई (सीएसटीएम) से प्रत्येक रविवार को दिनांक जुलाई, 2021 से चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 03 एसी-3, 02 एसी-2, 12 स्लीपर, 02 सामान्य,01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच रहेगी।

दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई से

दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य एकसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवारको दिनांक 08 जुलाई, 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 10 जुलाई, 2021 से चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 स्लीपर, 03 एसी-3 तथा 02 एसी-2 कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing