नई दिल्ली, 18 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव में कहीं भाई- भाई के बीच मुकाबला तो कहीं भाभी के खिलाफ ननद कर रही प्रचार।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहली और 5 दिसंबर को मतदान होना है। इसके बाद उम्मीदवारों का भविष्य इवीएम में कैद हो जाएगा, जबकि 8 दिसंबर को उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भविष्‍य का फैसला होगा।

राज्‍य में कुछ ऐसी विधानसभा सीटें है, जिन पर एक ही परिवार के दो सदस्‍य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं ननद अपनी ही भाभी के विरोध में प्रचार कर रही हैं। ऐसे प्रत्याशियों ने इस बार के चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया है।

ऐसी ही एक भरुच जिले की अंकलेश्वर सीट है। ये भारतीय जनता पार्टी की सुरक्षित सीट मानी जाती है। कांग्रेस ने अपने एक दांव से बीजेपी की इस सीट को दिलचस्प बना दिया है। दरअसल, भाजपा ने यहां से मौजूदा विधायक ईश्वर सिंह पटेल को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने ईश्वर सिंह पटेल के घर में ही सेंधमारी कर दी है। कांग्रेस ने उनके छोटे भाई विजय सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। अब दोनों सगे भाइयों के सामने-सामने होने से लोगों की नजरें इस सीट पर टिक गई हैं।

जामनगर-उत्तर सीट से भाजपा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रीवाबा सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि जडेजा की अपनी बड़ी बहन नैनाबा ने कांग्रेस के पक्ष में अपनी ही भाभी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वह कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह जडेजा के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। वे इस समय गुजरात महिला कांग्रेस की महामंत्री हैं। ऐसे में ननद और भाभी की सिसासी लड़ाई काफी दिलचस्प बन गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing