भारत के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टिरलिंग को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले। सिडनी टैस्ट मैच में उन्होंने 97 रन बनाए थे जिससे भारत मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा। इसके अलावा ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर उन्होंने भारत को सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई।

जनवरी में जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रन बनाए थे और अपनी टीम को दो-शून्य से जीत दिलाई थी। इस वर्ग में नामित तीसरे खिलाड़ी स्टिरलिंग संयुक्त अरब अमारात के खिलाफ दो और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें उन्होंने तीन शतक बनाए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा करते हुए कहा है कि ये पुरस्कार साल भर सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरूष और महिला खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।

  • Website Designing