मुंबई: भारतीय पैनोरमा के तहत भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2020 में कई फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा मंगलवार, 20 अक्टूबर को सरकार की ओर से भारत के राजपत्र के माध्यम से गई है। हिंदी फीचर फिल्मों के अलावा, कुछ अन्य हिंदी गैर-फीचर फिल्मों को भी पुरस्कार सूची में शामिल किया गया है, साथ ही अन्य भाषाओं में फिल्मों, फीचर और गैर-फीचर दोनों को सूचीबद्ध किया गया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सूचना दी गई है कि भारतीय पैनोरमा विनियम 2019 के अनुसार समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा संबंधित सिफारिशों के आधार पर फिल्मों और इससे जुड़े व्यक्तियों को पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है।

सम्मानित किए जाने वाले नामों में ज़ोया अख्तर की रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म गली बॉय, विकास बहल की ऋतिक रोशन अभिनीत सुपर 30, विक्की कौशल अभिनीत उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक और मल्टी-स्टारर बधाई हो शामिल हैं।

आनंदी गोपाल, तुझया आया, भोंगा सहित अन्य मराठी फिल्मों को सूची में शामिल किया गया है है। कई तमिल, बंगाली, मलयालम, पनिया फिल्मों को भी सम्मानित किया जाएगा।

क्या है भारतीय पैनोरमा?

भारतीय पैनोरमा भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का मुख्य घटक है, जिसके तहत कुछ सबसे उत्कृष्ट समकालीन भारतीय फिल्मों का चयन फिल्म कला को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। भारतीय पैनोरमा को 1978 में शुरू किया गया था। भारत और विदेश में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में गैर-लाभकारी स्क्रीनिंग के माध्यम से भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय पैनोरमा, फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का चयन करती है।

घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा:

पुरस्कार के लिए फिल्म के नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई। जहां एक ओर कंगना रनौत की मणिकर्णिका और दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सूची में शामिल न करने की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर ज़ोया अख्तर की गली बॉय फिल्म को अवॉर्ड दिए जाने को लेकर आलोचना, असंतोष और हैरानी भरी कुछ प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

  • Website Designing