indian railway
indian railway

भारतीय रेलवे ने 5 और 6 जून से 24 विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। इन ट्रेनों को पहले रेलवे के विभिन्न जोन ने निलंबित कर दिया गया था।

पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में उन ट्रेनों का विवरण साझा किया जिनकी सेवाएं बहाल की जा रही हैं। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा।

5 और 6 जून से बहाल की जा रही ट्रेनों की लिस्ट

1. ट्रेन संख्या 05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

2. ट्रेन संख्या 05579 दरभंगा-झांझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

3. ट्रेन संख्या 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से फिर से शुरू होगी।

4. ट्रेन संख्या 05230/05229 सहरसा-बरहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

5. ट्रेन संख्या 05238/05237 बरहरा कोठी-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू होगी।

6. ट्रेन संख्या 03224/03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

7. ट्रेन संख्या 03641/03642 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-दिलदारनगर जं पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

8. ट्रेन संख्या 03647/03648 दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

9. ट्रेन संख्या 03356/03355 गया-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

10. ट्रेन संख्या 05519/05520 वैशाली-सोनपुर डेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

11. ट्रेन संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

12. ट्रेन संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल 6 जून से फिर से शुरू होगी।

13. ट्रेन संख्या 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल 6 जून से फिर से शुरू होगी।

14. ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

15. ट्रेन संख्या 05247 / 05248 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी।

  • Website Designing