CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 30 मार्च। अंततः इंटक यानी कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को जेबीसीसीआई- XI में एंट्री मिल गई है। कोल इंडिया प्रबंधन ने गुरुवार को इस आशय का आदेश जारी किया।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग का 7वां चरण शुरू, कोयला मंत्री बोले- इस वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन 880 MT तक होने की उम्मीद

जेबीसीसीआई- XI में इंटक से ये होंगे सदस्य :

मुख्य सदस्य : कुमार जयमंगल, एसक्यू जमा, सौभाग्य प्रधान, बी जनक प्रसाद
वैकल्पिक सदस्य : एके झा, चंडी बनर्जी, बिरेन्द्र सिंह बिस्ट, गोपाल नारायण सिंह

बुधवार को सुपीम कोर्ट द्वारा इंटक के दुबे गुट (चंद्रशेखर दुबे) की विषेष अनुमति याचिका (एसएलपी) को रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद कानूनी तौर पर इंटक को कोल इंडिया की जेबीसीसीआई में प्रवेष करने से रोकने के रास्ते बंद हो चुके थे। ऐसे में यह स्पष्ट हो गया था कि कोल इंडिया प्रबंधन इंटक को जेबीसीसीआई- 11 में सम्मिलित करेगा।

एनसीडब्ल्यूए- 11 के तहत गठित जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक 18- 19 अप्रेल को प्रस्तावित है। 9वें बैठक इंटक के साथ होगी।

इसे भी पढ़ें : इंटक को JBCCI में एंट्री से रोकने के कानूनी रास्ते बंद, अब 9वीं बैठक की सूचना का इंतजार

10 फरवरी को जारी कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेष के अनुसार इंटक यानी कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को जेबीसीसीआई में सम्मिलित किया जाना था।

 

 

  • Website Designing