बैठक के बाद एकजुटता प्रदर्शन करते इंटक नेतागण व कार्यकर्ता

नागपुर (IP News).  नागपुर स्थित इंटक कार्यालय में राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक), डब्ल्यूसीएल की बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने बताया कि बैठक के दौरान सभी आंतरिक मुद्दों को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी अस्वस्थ होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके।

इसे भी पढ़ें : स्थायी ही नहीं,अस्थायी कर्मचारी के लिए भी है HBA स्कीम, घर के लिए सरकार देगी मोटी रकम

महाराष्ट्र इंटक अध्यक्ष जयप्रकाश छाजेड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि केके सिंह आरकेकेएमएस, नागपुर के महामंत्री बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल : बीते 5 साल में 17 हजार कामगार हुए रिटायर, लेकिन एक भी नई नियुक्ति नहीं

राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ के महासचिव एसक्यू जामा की अध्यक्षता में परासिया विधायक सोहन बाल्मिकी एवं महामंत्री केके सिंह के साथ मिलकर अन्य मुद्दों का निपटारा अगस्त के अंत तक कर लिया जाएगा।

बैठक के दौरान राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ की सदस्यता में बढ़ोतरी के लिए एसक्यू ज़ामा, सोहन बाल्मिकी एवं केके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing