नई दिल्ली, 14 फरवरी। कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश आते ही इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (INMF) ने जेबीसीसीआई- XI में एंट्री का दावा ठोक दिया है। INMF के जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जमा ने कोल इंडिया चेयरमैन को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। पत्र के साथ हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भी भेजी गई है।

इसे भी पढ़ें : कलकत्ता हाईकोर्ट के आर्डर में कोई कन्फ्यूजन नहीं, रेड्डी गुट का इंटक ही JBCCI में करेगा एंट्री, कैविएट नहीं हो सका दाखिल

चेयरमैन को लिखे पत्र में इंटक को जेबीसीसीआई- XI में चार मुख्य एवं चार वैकल्पिक सदस्यों को स्थान दिए जाने की मांग रखी गई है। इंड से चर्चा करते हुए श्री जमा ने बताया कि जेबीसीसीआई- XI के गठन के दौरान इंटक के लिए 4- 4 सीट रिक्त रखी गई थी। चुंकि अब हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि इंटक को जेबीसीसीआई- XI में स्थान देना है।

इसे भी पढ़ें : जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक के लिए BMS ने बनाया दबाव, चुना आंदोलन का रास्ता

इंटक नेता एसक्यू जमा ने बताया कि आज उनकी निदेशक कार्मिक (DP) विनय रंजन से फोन पर चर्चा हुई है। श्री रंजन ने कहा है कि वे हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन करा रहे हैं।

  • Website Designing