भारतीय रेल यात्री (Indian Railways passengers) रिवॉर्ड्स पॉइंट्स का इस्तेमाल करके फ्री में ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat), डिजिटल इंडिया (Digital India) और मेक इन इंडिया (Make in India), की पहल को बढ़ावा देने के मकसद से कुछ महीने पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India -SBI) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation -IRCTC) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India -NPCI)ने मिलकर IRCTC SBI RuPay Card लॉन्च किया था। इस नए IRCTC SBI RuPay कार्ड को अधिक सुविधाजनक, तेज और सुरक्षित होने का दावा किया गया है। यह नियर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक (Near Field Communication technology) से लैस है।

आइए जानते हैं IRCTC SBI RuPay क्रेडिट कार्ड की कुछ विशेषताएं-

1 – जो ग्राहक 31 मार्च 2021 तक इस क्रेडिट कार्ड को बनवा लेंगे, उनके लिए कोई ज्वाइनिंग फी नहीं ली जाएगी।

2 – IRCTC की वेबसाइट रेल टिकट बुक करने पर रुपे क्रेडिट कार्ड होल्डरर्स को 10 फीसदी की वैल्यू बैक मिलेगा। ये रिवॉर्ड पॉइंट के जरिए मिलेगा। 1 रिवॉर्ड पाइंट 1 रुपये के बराबर होगा।

3 – यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के लिए फ्री में टिकट बुक बुक करने के लिए इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4 – यूजर्स के कार्ड में पहले 45 दिनों में 500 रुपये या उससे अधिक ट्रांजैक्शन में 350 पॉइंट जोड़ दिए जाएंगे। यानी कार्ड को एक्टिवेट करते ही उनकी अकाउंट में 350 पॉइंट जोड़ दिये जाएंगे।

5 – IRCTC वेबसाइट के जरिए ट्रेन की टिकट बुक करने पर 1 फीसदी ट्रांजैक्शन छूट मिलेगी।

6 – रेलवे स्टेशनों पर मौजूद प्रीमियम रेलवे लाउंज (premium railway lounge) में हर तिमाही में एक बार फ्री में जाने का लाभ उठा सकते हैं।

7 – सभी पेट्रोल पंप में फ्यूल सरचार्ज पर 1 फीसदी की छूट मिलेगी।

ऑनलाइन शॉपर्स के लिए IRCTC SBI RuPay Card के जरिए कई ऑफर्स हैं। ग्राहकों को Medlife, Fitternity, Me N Moms इत्यादि पर छूट मिल सकती है। इसके अलावा इस कार्ड में पैथोलॉजी पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी। 1mg की दवा खरीने पर 18 फीसदी की छूट मिल रही है।

  • Website Designing