एक हफ्ते पहले ही जीप ने भारत में अपनी तीसरी सालगिरह मनाई है और इस मौके पर कंपनी ने अपनी नई जीप कम्पास नाइट ईगल लिमिटेड एडिशन को पेश किया था। इस एसयूवी को भारत कम्पास की तीसरी सालगिरह के तौर पर लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि जीप इंडिया ने भारतीय बाजार में जुलाई 2017 में अपनी जीप कम्पास को लॉन्च किया था और इन तीन सालों में कंपनी अब तक जीप कम्पास के 44,630 यूनिट भारत में बेच चुकी है। लॉन्च के बाद से ही इस कार की बिक्री तेजी शुरू हुई थी।

वहीं कंपनी ने जीप कम्पास की तीसरी सालगिरह पर लॉन्च की गई लिमिटेड एडिशन जीप कम्पास नाइट ईगल की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को बुक कराने वाले पहले ओनर को इसकी डिलीवरी कर दी है।

लॉन्च के बाद सिर्फ 6 माह में ही कंपनी ने इस एसयूवी के 13 हजार से ज्यादा यूनिट बेचे थे। इसके बाद अगले 12 महीनों में यानी साल 2018 में जीप इंडिया ने जीप कम्पास के 18,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी, हालांकि साल 2018 में ही इस कार बिक्री कुछ कम भी हुई थी।

इसके बाद साल 2019 में भी जीप कम्पास की बिक्री कम हुई और कंपनी ने साल 2019 में इसके एसयूवी के 11,000 हजार के ज्यादा यूनिट बेचे थे। आपको बता दें कि यह साल कंपनी के लिए सबसे ज्यादा नुकसान भरा रहा है।

इस साल के शुरुआती सात माह में कंपनी ने इस कार के सिर्फ 2,269 यूनिट ही बेचे हैं। यह कार कंपनी की लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट पर आधारित है और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उतारा गया है। इस कार को 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

वहीं कम्पास नाइट ईगल के टॉप डीजल एटी 4X4 वैरिएंट की कीमत 23.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका 1.4-ली. टर्बो पेट्रोल बीएस6 इंजन 161 बीएचपी पॉवर व 250 एनएम टॉर्क देता है, वहीं 2.0-ली. बीएस6 डीजल इंजन 170 बीएचपी पॉवर और 350 एनएम टॉर्क देता है।

 

 

Source : Drive Spark

  • Website Designing