कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार पेट्रोल पंप के पास देर रात कार और बस की जोरदार टक्कर हुई। घटना में मरवाही विधायक केके ध्रुव के पुत्र एवं बांगों जल विद्युत परियोजना में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव, जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रात्रि तकरीबन 12ः30 बजे प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते के साथ कार से बांगो लौट रहे थे। बरपाली के पास पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रही रॉयल बस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए और कार सावर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को गैस कटर से काटा गया तब कहीं तीनों के शवों को बाहर निकाला जा सका। बतिया गया है कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए कहा कि, “मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है। वे विद्युत विभाग में इंजीनियर थे। ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing