कोरबा (IP News).  आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कटघोरा शाखा द्वारा जरूरतमदों को एक माह की राशन सामग्री का वितरण किया गया। यह राशन सामग्री छुरीकला, बिसनपुर, गोपालपुर, नोनबिर्रा क्षेत्र में निवासरत ऐसे परिवारों को दी गई जो, कोरोनाकाल के दौरान प्रभावित हुए थे।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कटघोरा शाखा के प्रबंधक सतीश देशमुख ने बताया कि घर- घर राशन योजना की शुरुआत की गई है। बैंक प्रबंधन अपने जरूरतमंद ग्राहकों को अपना परिवार मानता है। कोरोनाकाल के दौरान रोजी- मजदूरी करने वाले लोग कहीं अधिक प्रभावित हुए हैं। इन्हें अभी भी राहत नहीं मिल सकी है। यही वजह है कि हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ ने इस नेक कार्य के बारे में सोचा। गांवो के सरपंच व राशन प्राप्त करने वाले परिवारों ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के इस सामाजिक सरोकार की सराहना की और प्रबंधन का आभार जताया।

राशन वितरण के दौरान शाखा प्रबंधक सतीश देशमुख सहित उप शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार पटेल, पवन ओझा, प्रदीप रजक, देवेंद्र वैष्णव, अमित साहू, सरमेंद्र महंत, रामकुमार कर्ष, रोहित शुक्ला आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing