भारतीय मोबाइल हैंडसेट ब्रांड, लावा इंटरनेशनल (LAVA International) ने शुक्रवार को खास छात्रों के लिए बनाए गए टैबलेट (Tablet) लॉन्च करने की घोषणा की। टैबलेट की इस सीरीज को विशेष रूप से ऑनलाइन शिक्षा का समर्थन करने के लिए विकसित किया गया है। पिछले 12 महीनों के दौरान छात्रों को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि देशभर के शैक्षणिक संस्थान Covid-19 लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बंद थे और अधिकतर सब ऑनलाइन मोड की तरफ बढ़े।

9,000 से, 15,000 तक के बीच की कीमत वाली, इस नई सीरीज को विशेष रूप से छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है और ये माता-पिता के लिए किफायती कीमत भी है। लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने कहा, “न्यू ऐज लर्निंग के साथ, ऑनलाइन शिक्षा हमेशा वैश्विक शिक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग होगी और इन डिवाइस को आपके बच्चे के बड़े सपनों को पूरा करने के लिए ही डिजाइन किया गया है।”

लावा की इस ई-एजुकेशन सीरीज में 3 टैबलेट हैं- मैग्नम XL (Magnum XL), ऑरा (Aura) और आइवरी (Ivory)। ये सभी तीन डिवाइस एक बड़ी स्क्रीन, पावरफुल बैटरी और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं, जो छात्रों के लिए एक निरंतर सीखने का अनुभव प्रदान करता है।

LAVA Magnum XL 10.1 इंच स्क्रीन और पावरफुल 6100 mAh की बैटरी के साथ आता है। स्क्रीन में 390 निट्स के साथ IPS LCD डिस्प्ले है, ताकि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों की आंखों को बचाया जा सके। इसमें 2 MP का फ्रंट कैमरा और साथ ही 5 MP का रियर कैमरा है। टैबलेट में 32 GB इंटरनल स्टोरेज है, जो 256 GB तक एक्सपेंडेबल है।

इसमें मीडियाटेक 2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है। लावा मैग्नम XL डार्क ग्रे शेड और मेटैलिक फिनिश में आता है, जो इसे स्टनिंग और क्लासी लुक देता है। डिवाइस की कीमत 15,499 रुपए है।

LAVA Aura 8 इंच के स्क्रीन साइज और लंबे समय तक चलने वाली 5100 mAh की बैटरी के साथ आता है। टैबलेट 32GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB एक्सपेंडेबल के साथ आता है। इसमें 8 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा है। लावा ऑरा भी मेटल फिनिश और मीडियाटेक 2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। टैबलेट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।

LAVA Ivory 7 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आता है। यह कॉम्पैक्ट डिवाइस बैक पर एक हेयरब्रश फिनिश के साथ आता है। 16 GB की इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ, इसमें डाइवर्स डाटा को स्टोर करने का भी ऑप्शन है। डिवाइस में 5MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा है और इसकी कीमत 9,499 रुपए है।

  • Website Designing