LIC
LIC

वित्त वर्ष 2020-21 LIC के 1.14 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। LIC के एक यूनियन लीडर के मुताबिक LIC के कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। कर्मचारियों के इस संशोधित वेतन का ऐलान केंद्र सरकार ने गुरुवार को किया है। ये बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2017 से प्रभावी होगी।

All India Insurance Employees Association (AIIEA) के जनरल सेक्रेट्री ने श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि इस मुश्किल समय में कर्मचारियों की वेतन की बढ़ोतरी ने उनको काफी खुश कर दिया है। उम्मीद है कि इस वेतन बढ़ोतरी से कंपनी के कर्मचारियों के वेतन में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

इस बढ़ोतरी से LIC के कुल वेतन बिल में 2,700 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि LIC के कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा।

बता दें कि LIC आईपीओ लाने की तैयारी में है, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। LIC भारत की सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है। जिसके पास 72 फीसदी मार्केट शेयर हैं। बीमा इंडस्ट्री के पहले साल के कुल प्रीमियम कलेक्शन में LIC की हिस्सेदारी 66.2 फीसदी है। LIC का अनुमानित वैल्यूएशन 9 से 10 लाख करोड़ के बीच है।a

  • Website Designing