coal mines
coal mines

नई दिल्ली, 14 जून। कोयला मंत्रालय ने कोल सेक्टर में किए गए सुधार और उपलब्धियों की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में 2014 यानी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के केन्द्र की सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक लिए गए निर्णय और कार्यों को बताया गया है। रिपोर्ट में इन विषयों पर है फोकस :

  • कोल सेक्टर में सुधार (Reforms): इसके तहत 2015 से 2021 तक की जानकारी दी गई है।
  • कोयला मंत्रालय की उपलब्धियां : कॅमर्शियल माइनिंग, कोयला आयात में कमी लाना, पॉवर सेक्टर लिंकेज पॉलिसी, थर्ड पार्टी सेंपलिंग, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी, पड़ोसी देशों को कोयले का निर्यात करना
  • कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व
  • कोल इंडिया की उपलब्धियां

रिपोर्ट देखने पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें : Coal Ministry, Coal Sector Reform & Achievements Report since 2014

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing