सिंगरौली (IP News).  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दुधीचुआ परियोजना ने रविवार को वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित कोयला उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य (19 मिलियन टन) समय से 17 दिन पहले ही हांसिल कर लिया।

उल्लेखनीय है कि परियोजना ने विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.39 प्रतिशत की शानदार वृद्धि के साथ यह उपलब्धि अर्जित की है।

दुधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक बिपिन कुमार ने इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा सहित निदेशक मण्डल के सक्षम मार्गदर्शन के साथ ही दुधीचुआ क्षेत्र के समर्पित कर्मियों को दिया।

गौरतलब है कि परियोजनाओं एवं इकाइयों की लक्ष्य के सापेक्ष प्रदर्शन में निरंतरता के आलोक में यह कहा जा सकता है कि एनसीएल समय रहते अपना उत्पादन लक्ष्य हांसिल कर लेगी।

  • Website Designing