"कोल मिनिस्टर-2020" अवार्ड प्राप्त करते एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा

नई दिल्ली (IP News). गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने “कोल मिनिस्टर-2020” अवार्ड्स का वितरण किया।

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) को वर्ष 2020 में उत्पादन और उत्पादकता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ’कोल मिनिस्टर-2020’ अवार्ड से नवाजा गया। सीएमडी पीके सिन्हा ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

“कोल मिनिस्टर-2020” अवार्ड प्राप्त करते डब्ल्यूसीएल सीएमडी मनोज कुमार

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) को सस्टेनेबिलिटी के लिए ’कोल मिनिस्टर-2020’ अवार्ड मिला। सीएमडी मनोज कुमार ने कोयला मंत्री के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।

“कोल मिनिस्टर-2020” अवार्ड प्राप्त करते सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु ’कोल मिनिस्टर-2020’ अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। सीएमडी पीएम प्रसाद ने महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसवी मराठे ने पुरस्कार ग्रहण किया।

कोयला मंत्री श्री जोशी ने इस अवसर पर कोल इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट पैशन (फेज-1 ईआरपी इम्प्लीमेंटेशन)और एनसीएल की कृष्णशिला सीएचपी का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस समारोह में कोल सचिव अनिल कुमार जैन, सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, सीआईएल के निदेशक तकनीक बिनय दयाल मंचासीन थे।

  • Website Designing