कोरबा (IP News). इंटक ने जेबीसीसीआई के लिए चार- चार प्रतिनिधियों के नाम कोल इंडिया को प्रेषित किए हैं। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी संजीव रेड्डी ने ईमेल क जरिए सीआईएल के जीएम (एमपी एंड आईआर) को सूची भेजी है। डा. रेड्डी ने उनके द्वारा भेजे गए नामों को नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित होने वाली जेबीसीसीआई में शामिल करने अनुरोध किया है। चार नाम मुख्य प्रतिनिधि और चार नाम वैकल्पिक प्रतिनिधि के तौर पर दिए गए हैं।

यहां बताना होगा कि इंटक का तिवारी और ददई दुबे गुट भी जेबीसीसीआई के लिए दावेदार कर रहा है। जेबीसीसीआई- X में भी इंटक के लिए चार सदस्यों का स्लाॅट था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण इंटक को जेबीसीसीआई से बाहर होना पड़ा था।

इधर, सीआईल ने 30 मई को सीआईएल प्रबंधन ने चर्चा के लिए इंटक को छोड़ चार यूनियन को बुलाया था। संयुक्त रूप से चार्टर आफ डिमांड तैयार करने के लिए एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू ने 2 जून को बैठक की थी। इसमें भी इंटक को आंमत्रित नहीं किया गया था।

देखें इंटक द्वारा सीआईएल को जेबीसीसीआई के लिए भेजी गई सूची:

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing