ब्रिटेन के औषधि नियामक ने 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए फाइजर और बायोएनटेक से विकसित कोविड वैक्सीन की मंजूरी दे दी है। इससे पहले अमरीका और यूरोपीय संघ भी इसकी स्वीकृति दे चुके हैं। ब्रिटेन के औषधि और स्वास्थ्य देखभाल नियामक एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूने रैने ने बताया कि एजेंसी ने 12 से 15 वर्ष तक बच्चों में वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण की बारीकी से समीक्षा की है। नियामक एजेंसी ने फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को इस आयु वर्ग के लिए पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी पाया है।

अब ब्रिटेन की टीकाकरण और रोग प्रतिरोधक क्षमता संवर्द्धन संयुक्त समिति- जेसीवीआई इस बारे में आगे फैसला लेगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि लोगों को समिति के निर्णय लेने से अवगत कराया जाएगा।

अमरीका में 12 से 15 वर्ष के बच्चों को पहले से ही फाइजर का टीका लगाया जा रहा है। जबकि फ्रांस और जर्मनी इस महीने से इसे शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing