NHPC Recruitment 2023 : NHPC इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Industrial Trainee) (स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन, माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज) की भर्ती निकाली है।

नोटिफिकेशन के अनुसार NLC में कुल 500 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) www.nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन मोड (Online Mode) में करना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 है।

इंडस्ट्रियल ट्रेनी के अंतर्गत स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन ( Specialized Mining Equipment Operation) और माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज (Mines & Mines Support Services) में भर्ती होगी। संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और ITI किए हुए लोग आवेदन कर सकते हैं।

Specialized Mining Equipment Operation ट्रेनिंग में 238 वैकेंसी है।

जबकि Mines & Mines Support Services के लिए 262 वैकेंसी है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम तीन साल का है।

इंडस्ट्रियल ट्रेनी के लिए उम्र सीमा

Industrial Training के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 37 साल, OBC की 18 से 40 साल और SC/ST की 18 से 40 साल है।

कितनी मिलेगी सैलरी

इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Specialized Mining Equipment Operations) – पहले साल 18000, दूसरे साल 20 हजार, तीसरे साल 22 हजार रुपये

इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Mines & Mines Support Services)-पहले साल 14000, दूसरे साल 16000, तीसरे साल 18000 रुपये सैलरी

कैसे होगा चयन

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी।

  • Website Designing