FULL MATCH UPDATES:

4.14 PM: न्यूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 21 रनों की जरूरत थी। टीम सिर्फ 13 बना पाई और सात रन से मैच हार गई। भारत ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम का इस सीरीज में 5-0 से सफाया कर दिया है।

4.00 PM: जसप्रीत बुमराह ने टिम साउदी को आउट कर न्यूजीलैंड को नौंवां झटका दिया है। भारत जीत से एक विकेट दूर है। न्यूजीलैंड को इस समय जीत के लिए सात गेंदों पर 21 रनों की जरूरत है।

3.51 PM: नवदीप सैनी ने रॉस टेलर को आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर गया है। टीम को 17 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत है।

3.50 PM: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में पहले मिशेल सेंटनर को निपटाया और इसके बाद स्कॉट कुगेलजिन को आउट किया।

3.31 PM: जसप्रीत बुमराह ने डेरिल मिशेल ने आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। इसके साथ ही मैच एक बार फिर रोमांचक हो चला है। इस समय न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 33 गेंदों पर 45 रन की जरूरत है।

3.23 PM: भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने खतरनाक दिख रहे टिम सीफर्ट को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 116-4 है।

3.12 PM: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने एक ही ओवर में पूरा मैच का रुख बदल दिया है। उन्होंने शिवम दूबे के एक ही ओवर में 34 रन बटोरे। न्यूजीलैंड का स्कोर 108 है और टीम को जीतने के लिए 52 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है।

3.00 PM: न्यूजीलैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर इस समय रॉस टेलर और टिम सीफर्ट की जोड़ी है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी होने को है। टीम का स्कोर 61-3 है।

2.40 PM: न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है। टिम सीफर्ट 4 और रोस टेलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2.35 PM: न्यूजीलैंड को 3.2 ओवर में तीसरा झटका लगा। संजू सैमसन और केएल राहुल ने शानदार अंदाज में टॉम ब्रूस को रनआउट किया। ब्रूस 3 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रोस टेलर आए हैं। 

2.33 PM: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मेडन ओवर का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 7 बार, नुवन कुलसेकरा 6 बार और हरभजन सिंह, अजंता मेंडिस, जोनस्टन, आमिर, नबी और नावेद ने 5 बार मेडन ओवर डाला है। 

2.30 PM: भारत को 2.3 ओवर में दूसरी सफलता मिली। वाशिंगटन सुंदर ने कोलिन मुनरो को बोल्ड किया। मुनरो 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज टॉम ब्रूस आए हैं।

2.26 PM: न्यूजीलैंड का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 7 रन है। कोलिन मुनरो 5 और टिम सीफर्ट 0 रन बनाकर खेल रहे हैं

02.25 PM: भारत को 1.3 ओवर में पहली सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। गप्टिल 6 गेदों में 2 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज टिम सीफर्ट आए हैं।

02.22 PM:  चोट की वजह से रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतर पाए हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल स्टैंड इन कैप्टन हैं।

  • Website Designing