बेंगलुरु, 20 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च और सुपर कंप्यूटिंग सुविधा का उद्घाटन किया। उन्‍होंने बागची पार्थसारथी अस्पताल की आधारशिला भी रखी।

बाद में श्री मोदी ने बंगलौर विश्‍वविदयालय में डॉ बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स परिसर में डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। वहां उन्‍होंने प्रौद्योगिकी केन्‍द्रों के रूप में उत्‍कर्मित 150 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्र को समर्पित किये। इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बेंगलुरू के कोम्माघट्टा रवाना हुए।

प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से विभिन्न परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में देश का पहला और एकमात्र वातानुकूलित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी शामिल है।

इस स्‍टेशन का नाम इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर रखा गया है। श्री मोदी कर्नाटक में बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजनाओं और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और एक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क परियोजना शामिल है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing