Reliance Industries Limited (RIL) की टेलीकॉम इकाई Reliance Jio को वित्त वर्ष 2021 के चौथी तिमाही में 3,508 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सलाना आधार पर चौथी तिमाही में Reliance Jio के मुनाफे में 47.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी को 2,379 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में Reliance Jio की ARPU (average revenue per user) 138.2 रुपए प्रति माह रही है। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी के पास 42.6 करोड़ ग्राहक थे। इस अवधि में कंपनी के साथ 3.1 करोड़ नए ग्राहक जुड़े।

चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 18,278 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी का टोटल डेटा ट्रैफिक 1,668 करोड़ GB दर्ज किया गया। कंपनी के कुल डेटा ट्रैफिक में सालाना आधार पर 26.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल वॉयस ट्रैफिक सालाना आधार पर 17.9 फीसदी की बढ़त के साथ 103,290 करोड़ मिनट रही है।

  • Website Designing