कोरबा, 09 अगस्त। मंगलवार को कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल के डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने फील्ड विजिट पर कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे।

व्यू प्वाइंट पर विभागध्यक्षों के साथ बैठक उपरांत उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शॉवल के साथ संचालित हो रहे ओबी पैच का निरीक्षण किया। इसके बाद वे गोदावरी कोल पैच और फिर बरकुटा कोल-ओबी पैच में पहुंचे। सीएमडी ने सरफ़ेस माइनर का ऑपरेशन देखा तथा नए पैच के विकसित किए जाने से सम्बंधित प्रगति की जानकारी ली।

उत्खनन टीम को निर्देश देते हुए सीएमडी एसईसीएल ने कहा कि मशीनों की उपलब्धता तथा उनका उपयोग दोनों की अभिवृद्धि की दिशा में प्रयास किए जाएं। उन्होंने ई एंड एम टीम से जल निकासी की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी भी ली। वे नारायणी पैच भी गए।

सीएमडी ने माइनिंग एवं उत्खनन संवर्ग के अधिकारियों की बैठक ली तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए। दौरे में एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा साथ रहे ।

कुसमुंडा परियोजना का एसईसीएल की ही नहीं बल्कि कोल इंडिया के मेगा प्रॉजेक्ट्स में महत्वपूर्ण स्थान है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing