बिलासपुर, 01 अप्रेल। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अपने इतिहास का सर्वाधिक 167 मिलियन टन (MT) उत्पादन जरूर दर्ज किया है, लेकिन कंपनी लक्ष्य भेदने से चुक गई है। खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए एसईसीएल के समक्ष 182 मिलियन टन उत्पादन एवं डिस्पैच का टारगेट था।

इसे भी पढ़ें : 2022- 23 : सीआईएल प्रोडक्शन @ 703.20 MT, लेकिन डिस्पैच में नहीं भेद पाए लक्ष्य, देखें कंपनीवार आंकड़े :

एसईसीएल ने उत्पादन में 17.21 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कुल प्रेषण 160.04 मिलियन टन रहा, जो अब तक का सर्वाधिक है। हालांकि कंपनी प्रेषण के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। एसईसीएएल ने खत्म हुए वित्तीय वर्ष में पॉवर सेक्टर को 139.6 मिलियन टन ईंधन की आपूर्ति की। 2021-22 में यह 129.7 मिलियन टन था। इसी तरह 264 मीटर क्यूबिक ओबीआर निकाला गया, इसमें बीते साल के मुकाबले 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इस बार भी दूसरे नम्बर पर

दो साल पहले तक एसईसीएल देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी हुआ करती थी, लेकिन महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने कंपनी से यह ओहदा छीन लिया। एमसीएल ने खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 176 मिलियन टन टारगेट के मुकाबले 193.26 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर एक नया रिकार्ड कायम किया।

सीएमडीने कहा- सपने बड़े हैं और सफर जारी है

एसईसीएल के सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि हमारे सपने भी बड़े हैं, सफर भी जारी है, लेकिन ना मुश्किलों की फिक्र करेंगे और ना ही जीत का जिक्र करेंगे। क्योंकि, सपने बड़े हैं और सफर जारी है।

इसे भी पढ़ें : “प्रोजेक्ट डिजीकोल“ से होगी SECL एवं NCL की इन 7 खदानों की निगरानी और मिलेगी सहायता

देखें बीते पांच वित्तीय वर्ष में एसईसीएल के उत्पादन के आंकड़े (MT में) :

  • 2022- 23 : 167.01
  • 2021- 22 : 142.52
  • 2020- 21 : 150.61
  • 2019- 20 : 150.55
  • 2018- 19 : 157.35

Web Stories : https://www.industrialpunch.com/web-stories/cils-subsidiaries-have-489-mines/

  • Website Designing