बिलासपुर (IP News). शनिवार को एसईसीएल की कंपनी संचालन समिति की बैठक मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित हुई। इसमें यूनियन प्रतिनिधि वर्चुअल तरीके से सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता सीएमडी एपी पंडा ने की। बैठक में उत्पादन और उत्पादकता पर जोर दिया गया। सुरक्षा पर भी फोकस किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 172 मिलियन टन के टारगेट तक पहुंच बनाने को लेकर चर्चा की गई। यूनियन की ओर से कहा गया कि नई कोयला खदानें चालू होने पर ही उत्पादन बढ़ेगा। प्रबंधन ने बताया कि 3- 4 नई खदानों को शुरू करने की कार्यवाही चल रही है।

इसे भी पढ़ें: कोयला मंत्री करेंगे कोयला खदानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, 6 जुलाई को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

बैठक के संदर्भ में बीएमएस के मजरुल हक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कोविड से जान गंवाने वाले कर्मियों का मुद्दा भी उठा। इस दौरान पता चला कि पूरे एसईसीएल में 194 कर्मियों की मौत कोविड की वजह से हुई है। इनमें 101 कर्मियों के आश्रितों को 15- 15 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। ग्रेज्युटी, अनुकंपा नौकरी की कार्यवाही तेजी से संपादित की जा रही है।

एसईकेएमएस के गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि कामगारों के आवासों के सिविल वर्क के मुद्दे भी उठाए गए। बैठक में हैवी मशीनरी की कार्यक्षमता में और वृद्धि करने को लेकर चर्चा की गई। श्री सिंह ने बताया कि सीएमडी ने कोरोना महामारी जैसे संकट के बीच कोयला उत्पादन को सुचारू बनाए रखने के लिए कामगारों की प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें: एनसीएल सीएमडी ने सीएम शिवराज सिंह से भेंटकर 05 मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए 10 करोड़

बैठक में एसईसीएल कार्यकारी निदेशक मंडल, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से जेएस सोढ़ी, सीटू, बीएमएस से मजरुल हक अंसारी, एसईकेएमएस गोपाल नारायण सिंह, सीएमओएआई के पांडेय तथा महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एके सक्सेना सिहित सिविल, वित्त, चिकित्सा आदि प्रमुख विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing