बिलासपुर, 21 सितम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) को सीएसआर में उत्तम कार्य निष्पादन के लिए बेस्ट ओव्हरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर अवार्ड (BEST OVERALL EXCELLENCE IN CSR) प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार प्रतिष्ठित इकानॉमिक टाइम्स (ET) एसेन्ट समूह द्वारा प्रदान किया गया है।

21 सितम्बर, 2022 को बेंगलुरु में आयोजित अवार्ड समारोह में एसईसीएल को अवार्ड की ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस हेतु गठित ज्यूरी को विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम, प्राइवेट कम्पनियां आदि से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।

एसईसीएल ने गत वर्ष सीएसआर मद में 79.82 करोड़ रूपये व्यय किया था। पिछले 8 वर्षों में एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ राज्य में सीएसआर मद में 500 करोड़ रूपये से अधिक का व्यय किया है, वहीं मध्यप्रदेश में 100 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सीएसआर के जरिए विकासात्मक कार्यों में खर्च किए गए हैं।

सीएसआर के अंतर्गत एसईसीएल द्वारा पर्यावरण संवर्धन, स्वच्छ जल आपूर्ति, शिक्षा में गुणात्मक विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी, कौशल विकास की परियोजनाएँ, कला संस्कृति एवं राष्ट्रीय विरासत का संरक्षण, ग्रामीण विकास परियोजनाएं, स्वच्छता, खेलकूद को प्रोत्साहन, दिव्यांगों की सहायता आदि मदों में विभिन्न परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सह निदेशक कार्मिक एमके प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन ने इस उपलब्धि पर एसईसीएल की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing