बिलासपुर (IP News).  शुक्रवार को भिलाई और कोरबा के बीच भारतीय रेलवे के इतिहास की सबसे लंबी रेलगाड़ी दौड़ी। पहली बार छत्तीसगढ़ स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधीन रायपुर मंडल के भिलाई डी केबिन से बिलासपुर मण्डल के कोरबा तक 5 मालगाडियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया। इस मालगाड़ी की लंबाई 3.5 किलोमीटर के लगभग है। इसमें 295 वैगनों को जोड़ा गया था। इस ट्रेन का नाम वासुकी है। यहां बताना होगा कि इसके पहले शेषनाग की मालगाड़ी कोरबा तक दौड़ाई गई थी।

 

  • Website Designing