कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाजपा प्रवेश के बाद कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बड़ा बयान दिया है। मोइली ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर कहा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को नेताओं को आगे बढ़ाते वक्त वैचारिक प्रतिबद्धता देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद की पार्टी के लिए वैचारिक प्रतिबद्धता शुरू से ही संदिग्ध थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच कर्नाटक के बिजली उपभोक्ताओं को करारा झटका, बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला

मोइली ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत है, उसे प्रतिस्पर्धी राजनीति की तैयारी करनी चाहिए और सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले मलिकार्जुन खड़गे ने कहा जितिन प्रसाद को कांग्रेस में सभी लोग सम्मान देते थे। उन्होंने अचानक अपना स्टैंड बदल दिया, ये बहुत दुख की बात है। हो सकता है 8-10 साल हमारे लिए ठीक न हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम विचारधारा छोड़ें। ये नहीं होना चाहिए था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing