देश में पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान 81 अरब 72 करोड़ डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश आया। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि 2019-20 की तुलना में यह दस प्रतिशत अधिक है। 2019-20 की तुलना में पिछले वित्‍तीय वर्ष में पूंजी बाजार में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

प्रमुख निवेशक देशों में सिंगापुर ने सबसे अधिक 29 प्रतिशत निवेश किया। अमरीका से 23 प्रतिशत और मॉरिशस से नौ प्रतिशत का विदेशी निवेश आया। मंत्रालय ने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेयर और हॉर्डवेयर क्षेत्र में सबसे अधिक 44 प्रतिशत प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश हुआ। इसके बाद बुनियादी ढांचा गति‍विधियों और सेवा क्षेत्र में निवेश हासिल हुआ। पूंजी बाजार में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के मामलें में गुजरात राज्‍य 37 प्रतिशत निवेश के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद महाराष्‍ट्र में 27 प्रतिशत और कर्नाटक में 13 प्रतिशत निवेश हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing