भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-डब्ल्यू. टी. सी. का फाइनल कल से साउथम्पटन में खेला जाएगा।विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में खिताब जीतकर इतिहास रचने उतरेगी।

इसे भी पढ़ें: यूरो कप फुटबॉल में यूक्रेन का मुकाबला मैसिडोनिया और डेनमार्क का बेल्जियम से

हैम्पशायर बाउल की पिच का इतिहास रहा है कि यहां की पिच स्पिनरों की मदद करती है। इसे देखते हुए भारत इस मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन को उतार सकता है। पिच जैसी भी हो भारत बल्ले या गेंद से अच्छी शुरूआत करेगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं और इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

इसे भी पढ़ें: मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित दस्‍तावेजों की वैधता इस वर्ष सितंबर तक बढ़ाई गई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला तटस्थ स्थल पर खेला जाना है। भारत को उम्मीद है कि उसे यहां घर जैसा वातावरण मिलेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing