GST
GST

इस साल मई में वस्तु और सेवा कर-जी एस टी राजस्व का कुल संग्रह एक लाख दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहा है। इसमें सी जी एस टी 17 हजार पांच सौ 92, एस जी एस टी 22 हजार छह सौ 53 करोड़ रुपये, आई जी एस टी 53 हजार एक सौ 99 करोड़ रुपये और सेस नौ हजार दो सौ 65 करोड़ रुपये शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ये लगातार आठवां महीना है जब जी एस टी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। मंत्रालय ने कहा है कि मई में राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने की तुलना 65 प्रतिशत अधिक रहा है। इस महीने वस्तुओं के आयात से राजस्व 56 प्रतिशत अधिक और घरेलू लेन-देन से राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing