बिलासपुर, 17 जून। एसईसीएल द्वारा दो दिवसीय ’’रिजर्वेशन पालिसी फार एससी/एसटी एण्ड ओबीसी इन रिक्रूटमेंट एण्ड प्रमोशन’’ विषय पर प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

वाह्य प्रशिक्षक वाई. हरकुमार पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध), पी.वी. महाजन मुख्य प्रबंधक मासंवि, मिलिंद केशरे मुख्य प्रबंधक एचआर, प्रभात कुमार कुमार सचिवीय (राजभाषा)/नोडल अधिकारी एससी/एसटी एसोसिएशन द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिवस भारत सरकार की आरक्षण नीति, संवैधानिक प्रावधानों, रोस्टर का समुचित रख-रखाव एवं रोस्टर अनुपालन में आने वाली कठिनाईयों एवं उनके निराकरण के संबंध में सविस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सिस्टा व कौसिंल दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संवैधानिक प्रावघानों, आरक्षण नीति के संबंध में डीओपीटी द्वारा समय-समय पर जारी कार्यालय ज्ञापन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के कर्मचारियों के लिए भारत के संविधान में दिए गए प्रावधानों तथा रोस्टर रखरखाव की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करना है।

इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के सम्पर्क अधिकारी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति डीपीसी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सिस्टा एवं कौंसिल के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधिगण प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन प्रभात कुमार कुमार सचिवीय (राजभाषा)/नोडल अधिकारी एससी/एसटी एसोसिएशन ने प्रस्तुत किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में प्रबंधक (कार्मिक) मासंवि श्रीमती एम. मीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing